गौ माता को बचाने के लिए आगे आये भाई सुभाष जी मील.... खण्डेला का पहला सच्चा सेवक....

गौ माता को बचाने के लिए आगे आये भाई सुभाष जी मील.... खण्डेला का पहला सच्चा सेवक....
#लंपी_वाइरस_से_गौवंश_बचाओ_अभियान
गौवंश में लंपी महामारी के भयानक रूप लेने के मद्देनज़र हमने विशेषज्ञों की राय से लंपी वायरस प्रभावित गौवंश के लिए आयुर्वैदिक दवाइयों के किट तैयार किए है, साथ ही ज़रूरत की एलोपैथिक दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
इस किट और दवाइयों को हमारी टीम की मदद से हम जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा कर गोवंश की रक्षा करने का प्रयास करेंगे।
इसके लिए खण्डेला, रींगस, और काँवट क़स्बे में सेंटर स्थापित किए गए हैं।
इस संदर्भ में आमजन और हमारी टीम के सक्रिय कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध है कि जहां भी लंपी प्रभावित गौवंश हो उसको बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और हमारे सेंटरो पर सूचना दें।
जहाँ कहीं भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुले स्थान पर मृत गोवंश दिखाई दे, तो उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी हमारी टीम द्वारा की जाएगी।
लंपी वायरस की रोकथाम के लिए लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:- 9024153909, 9887777879, 9214361453, 8426020020, 9929313778, 9929161658, 9314093140,

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सचिन पायलट की नई पार्टी का काम जोरों-शोरों से जारी! IPAC तैयार कर रही खाका

बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले.

सैनी, माली समाज के आंदोलनकार्रियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है।