माननीय मुख्यमंत्री श्री @Ashok Gehlot जी मानगढ़ अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर (सीकर) घटना में पुलिस द्वारा

 माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी मानगढ़ अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर (सीकर) घटना में पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्यवाही नहीं करने के विरोध में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार को लेकर कुम्हार-प्रजापति समाज द्वारा 7 सितंबर को अजीतगढ़ थाने के सामने लोकतांत्रिक तरीके से धरना शुरू किया गया था। 


9 सितंबर को धरने में उपस्थित लोग थाना प्रभारी को ज्ञापन देने जा रहे थे तब पुलिस ने धोखे से उपस्थित जन समूह पर लाठीचार्ज किया जिसमें अनेक लोगों के गंभीर चोटें आयी हैं और वहां पर मौजूद लोगों में से समाज के अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा सहित लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया और जेल में डाल दिया इस घटना के कारण ना केवल कुम्हार-प्रजापति समाज में रोष व्याप्त है अपितु सर्व समाज इस घटना की निंदा कर रहा है। 


इस संदर्भ में कुम्हार-प्रजापति समाज के साथियों ने जयपुर व सीकर जिले में अनेक उपखंड व तहसील मुख्यालयों पर थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है। 


मैं भी इस संदर्भ में आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि इस घटना की न्यायोचित जांच करके अतिशीघ्र थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर यह संदेश दिया जाए कि कानून सबके लिए बराबर है और सब कानून के समक्ष अपनी मांग रख सकते हैं।


CMO Rajasthan Rajastha


n Police

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सचिन पायलट की नई पार्टी का काम जोरों-शोरों से जारी! IPAC तैयार कर रही खाका

बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले.

सैनी, माली समाज के आंदोलनकार्रियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है।