केंद्र सरकार की जन विरोधी व युवा विरोधी कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसी नेता मनीष यादव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

 आज दिनांक 27/06/ 2022 को केंद्र सरकार की जन विरोधी व युवा विरोधी कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसी नेता मनीष यादव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन





 शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व कांग्रेसी नेताओं द्वारा  केंद्र सरकार की योजना कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ  योजना का विरोध  प्रदर्शन में  अनाज मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए कांग्रेसी नेता व युवाओं ने जन विरोधी योजना अग्निपथ का विरोध करते हुए मनीष यादव विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस शाहपुरा विधानसभा के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन मनीष यादव ने कहा कि केंद्र सरकार योजना युवा विरोधी है युवा परिपक्व होने की उम्र में रिटायर होकर आ जाएंगे तो बेरोजगारी देश में अधिक संख्या में फेलेगी 4 साल के लिए जाने वाले सैनिक देश की सुरक्षा ठीक से नहीं कर सकते पूर्व न.पा अध्यक्ष बद्री प्रसाद सैनी  प्रेम देवी जाट व सुभाष यादव ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजनाओं का हमेशा विरोध होता है क्योंकि वह बिना किसी विचार विमर्श के योजना थोपने का कार्य करती है सतीश धेधड शिवराम जी गुर्जर व समधाराम गुर्जर ने कहा कि हम जनविरोधी और देश  का भविष्य युवा विरोधी  योजनाओं का विरोध करते रहेंगे  राजेंद्र पलसानिया भीम सिंह चौहान धूडाराम पलसानिया  ने कहा  अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है वे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है ऐसी योजनाओं का हम पूरजोर तरीके से  बहिष्कार करते हैं और केंद्र सरकार को युवाओं का ध्यान रखते हुए इस योजना को वापस लेना चाहिए  अर्जुन मोहनपुरिया जवाहर लाल तिवारी रामकरण जी पलसानिया ने कहा कि इस योजना में ना किसी पेंशन का ध्यान रखा गया है 4 वर्ष पश्चात युवा बेरोजगार होकर अपराधिक प्रवृत्तियों में शरीक होंगे इसके पश्चात देश की सुरक्षा व केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में नारे लगाते हुए मनीष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मंडी प्रांगण से उपखंड अधिकारी कार्यालय शाहपुरा तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और उपखंड कार्यालय में तहसीलदार महेश जी ओला को देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और मनीष यादव शाहपुरा ने कहा कि आप हमारी आवाज को महामहिम तक पहुंचाने का श्रम करें हम देश के युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे इस दौरान . कालूराम रावत मुकेश खुडानियॉ धोलुराम दहिया मूलचंद रावत बाबूलाल शर्मा सत्यनारायण वार्ड पंच राजपाल गुर्जर महेश कुमावत सुल्तान डबास पंकज मिश्रा विजेंद्र प्रजापत धर्मपाल यादव शिम्भू दयाल गुर्जर नवीन अग्रवाल भानु प्रकाश अग्रवाल ग्यारसी लाल साधना ओम प्रकाश यादव कैलाश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सचिन पायलट की नई पार्टी का काम जोरों-शोरों से जारी! IPAC तैयार कर रही खाका

बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले.

सैनी, माली समाज के आंदोलनकार्रियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है।