सेना मेंभर्ती की नई योजना अग्नीपथ लॉन्च बदल गए हैं नए नियम

*सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' लॉन्च बदल गये हैं नियम*

➖1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल
➖ 2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए)
➖सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी 
➖3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह 
➖4-भत्ते-जोखिम, राशन, वर्दी, ट्रेैवल(यात्रा छूट) 
➖5-30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी 
➖4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री) 
➖6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि 
सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख 
➖75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख 
➖50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी 
*➖* 7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व प्रसिद्ध है कोटपूतली के भैंसलाना का ब्लैक मार्बल यूरोप समेत खाड़ी देशों में ब्लैक गोल्ड के नाम से है सुप्रसिद्ध

महाकाल के दरबार में तो टल गया काल लेकिन कानपुर में मिली कर्मों की सजा, सोचा-समझा एनकाउंटर!