संदेश

राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #RahulGandhi

चित्र
संघर्ष की प्रतिमूर्ति, युवाओं की हृदय सम्राट आदरणीय श्री @RahulGandhi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #RahulGandhi   

बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले.

 बिना देरी किए केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले. सालों से सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार कर रहे नौजवानों को #AgnipathScheme का झुनझुना मत पकड़ाइए. इस स्थिति को आप ही नियंत्रित कर सकते हैं. @narendramodi 🙏 

बिहार,उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद उत्तराखंड में भी सेना भर्ती योजना का विरोध l

 बिहार,उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद उत्तराखंड में भी सेना भर्ती योजना का विरोध #agniveer #अग्नीबीर 
 भभुआ में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगाई, जमकर तोड़-फोड़ की. #Agnipath #Agniveer 

अशोक गहलोत मीट टू मीडिया

लोकतंत्र में लोग अपने दिल की बात नहीं कह सकें, जुबां पर नहीं ला सकें ये अच्छी बात है क्या? लोकतंत्र के मायने यही हैं कि आप खुलकर अपनी बात करो, वो नहीं हो पा रहा है देश के अंदर, सबकी ऐसी स्थिति कर दी है कि बोलेंगे तो देशद्रोही हो जाएंगे: CM श्री अशोक गहलोत 

ये राष्ट्रवाद नहीं आसान…बस इतने समझ लीजे।

  न कोई रैंक, न कोई पेंशन न 2 साल से कोई direct भर्ती  न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य    न सरकार का सेना के प्रति सम्मान  देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे 'अग्निपथ' पर चला कर इनके संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।

आज से रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा।

चित्र
आज से रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा ◆पहले 1450 रुपए लगते थे, अब 2200 रुपये देने होंगे  ◆गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है 

शाहपुरा में बने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर:- मनीष यादव ,चिकित्सा मंत्री समेत अधिकारियों को लिखा पत्र

शाहपुरा में बने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर:- मनीष यादव ,चिकित्सा मंत्री समेत अधिकारियों को लिखा पत्र

 शाहपुरा :- कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते  हुए आज कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर आरम्भ करवाने बाबत चिकित्सा मंत्री श्री Raghu Sharma जी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शासन सचिव राजस्थान, जिला कलेक्टर जयपुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (जयपुर प्रथम) को पत्र लिखा।

शाहपुरा में बने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर:- मनीष यादव ,चिकित्सा मंत्री समेत अधिकारियों को लिखा पत्र

चित्र
शाहपुरा :- कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते  हुए आज कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर आरम्भ करवाने बाबत चिकित्सा मंत्री श्री Raghu Sharma जी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शासन सचिव राजस्थान, जिला कलेक्टर जयपुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (जयपुर प्रथम) को पत्र लिखा।

सेना मेंभर्ती की नई योजना अग्नीपथ लॉन्च बदल गए हैं नए नियम

चित्र
*सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' लॉन्च बदल गये हैं नियम* ➖1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल ➖ 2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए) ➖सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी  ➖3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह  ➖4-भत्ते-जोखिम, राशन, वर्दी, ट्रेैवल(यात्रा छूट)  ➖5-30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी  ➖4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री)  ➖6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि  सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख  ➖75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख  ➖50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी  *➖* 7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

Mr @SachinPilot detained by Delhi Police Mr Pilot was trying to reach AICC headquarters , Delhi

 

चौथे चरण की शुरुआत नायन राहत केंद्र से की इस चरण में ₹ 5 लाख की लागत से 1500 राशन किट तैयार किए गए हैं जो विधानसभा की शेष पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों में वितरित किये जायेंगे, अब तक के तीन चरणों में टीम मनीष यादव के द्वारा ₹ 24.50 लाख की लागत से किट तैयार।

चित्र
मदद की दिशा में लगातार बढ़ते कदम... संपूर्ण शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक इस कोरोना महामारी के चलते राहत सामग्री पहुंचाने के लक्ष्य के कार्यक्रम की दिशा में टीम मनीष यादव ने आज चौथे चरण की शुरुआत नायन राहत केंद्र से की इस चरण में ₹ 5 लाख की लागत से 1500 राशन किट  तैयार किए गए हैं जो विधानसभा की शेष पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों में वितरित किये जायेंगे, अब तक के तीन चरणों में टीम मनीष यादव के द्वारा ₹ 24.50 लाख की लागत से 6200 राशन किट शाहपुरा नगरपालिका व 25 ग्राम पंचायतों में वितरित किये जा  चुके हैं। Team manish yadav  Manish Yadav

जयपुर: सचिन पायलट कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने से बेहद नाराज

चित्र
जयपुर: सचिन पायलट कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने से बेहद नाराज सचिन पायलट ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुलकर नाराजगी जाहिर की पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने उनसे किए वादे पूरे नहीं करने पर नाराजगी जताई  कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर कांग्रेस में एक बार फिर विरोध के सुर उठने शुरू कहा- "10 महीने हो गए हैं और उनसे किए वादे पूरे नहीं किए हैं" "मुझे समझाया गया था कि सुलह कमेटी त्वरित गति से एक्शन लेगी, लेकिन आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है और वे मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं" "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए रात-दिन मेहनत की और अपना सब कुछ लगा दिया, उनकी सुनवाई ही नहीं हो रही है" सचिन पायलट ने 14 अप्रैल को कहा था- "कई माह पहले एक कमेटी बनी थी" "मुझे विश्वास है कि अब और ज्यादा विलंब नहीं होगा" "जो चर्चाएं की थीं और जिन मुद्दों पर आम सहमति बनी थी, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए" सचिन पायलट के ताजा बयान से एक बार फिर

कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरानचलते टीम मनीष यादव शाहपुरा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री के राशन किट वितरित कर रही है।.

चित्र
मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में टीम मनीष यादव के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के रूप में राहत सामग्री टीम मनीष यादव के द्वारा पिछले 15 दिनों से घर-घर पहुंचाई जा रही है, इसी क्रम में आज हमारी टीम ने मदद के तीसरे चरण में मेरे व टीम मनीष यादव के आर्थिक सहयोग से ₹ 8 लाख की लागत से 2000 राहत सामग्री किट आज से वितरित करना शुरू कर दिया गया है, जबकि इससे पूर्व में भी कोरोना की इस दूसरी लहर में टीम मनीष यादव ने विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में ₹ 16.5 लाख की लागत से 4200 राहत सामग्री किट जरूरतमंद परिवारों तक वितरित कर चुकी है।  हमारा लक्ष्य है हर जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचायी जाये।  अब तक मदद की इस श्रृंखला में विधानसभा क्षेत्र के खोरालड़खानी, छारसा, सुराणा-कुंभावास, देवन, टोडी, नवलपुरा, मामटोरी, खोरी-शेरपुरा, देवीपुरा, पीपलोद, हनुतपुरा-जोधपुरा, करीरी, हनुतिया-मारखी, मुरलीपुरा, धानोता, तिगरिया, अमरपुरा-चारणवास-बरवाडा, निवाणा, देवथला, खेजरोली, निदौंला, महार खुर्द, धवली-आमलोदा सहित 24  ग्राम पंचायतों में राहत सामग्र

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

चित्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट कहा 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।  श्री Narendra Modi  जी एवं #डॉ_हर्षवर्धन जी को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था एवं इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए। यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।

कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोक डाउन के चलते टीम मनीष यादव शाहपुरा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री के राशन किट वितरित कर रही है।...

चित्र
 वैश्विक महामारी के दौरान लोक डाउन के चलते टीम मनीष यादव शाहपुरा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री के राशन किट वितरित कर रही है। सहयोग के द्वितीय चरण में खेजरोली राहत केंद्र से खेजरोली क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायतों में टीम मनीष यादव 4.5 लाख की लागत से 1200 किट विभिन्न ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को घर घर जाकर राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए वितरित करेगी, इससे पूर्व टीम मनीष यादव शाहपुरा ने अभी हाल ही में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 12 लाख रूपये की लागत से बने 3000 राशन किट 15 से अधिक ग्राम पंचायतों में वितरित किये हैं। इसके बाद खेजरोली केंद्र को राहत केंद्र के रूप में तब्दील किया, जिससे क्षेत्र की आसपास जुड़ी हुई पंचायतों में खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवारों में भेजी जा सके, Team manish yadav  शाहपुरा के कार्यकर्ता लगातार इस काम में जुटे हुए हैं उनका यह प्रयास रहता है कि जरूरतमंद परिवार की पहचान करके उसको खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। हमारा यह प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के हर एक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचकर उसकी इस संकट में

शाहपुरा में बने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर:- मनीष यादव ,चिकित्सा मंत्री समेत अधिकारियों को लिखा पत्र

चित्र
शाहपुरा :- कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते  हुए आज कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर आरम्भ करवाने बाबत चिकित्सा मंत्री श्री Raghu Sharma जी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शासन सचिव राजस्थान, जिला कलेक्टर जयपुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (जयपुर प्रथम) को पत्र लिखा।

**जयपुर के शाहपुरा से बड़ी खबर* *गोविंदपुरा बासडी ग्राम पंचायत में रावपुरा गांव में दिनदहाड़े हुई दिल दहलाने वाली वारदात*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष *

*जयपुर के शाहपुरा से बड़ी खबर*  *गोविंदपुरा बासडी ग्राम पंचायत में रावपुरा गांव में दिनदहाड़े हुई दिल दहलाने वाली वारदात* जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष  *खूनी संघर्ष में एक महिला सहित दो जने हुए गंभीर घायल*  दोनों गंभीर घायलो शंकरलाल यादव व उसकी पत्नी सीता देवी को 108 एंबुलेंस से चौमूं सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती  हालत गंभीर होने पर चोमू अस्पताल से जयपुर ट्रोमा अस्पताल के लिए किया रेफर अमरसर थाना इलाके के रावपुरा बस स्टैंड की घटना  *बाबूलाल यादव व उसके पुत्र गिरधारी लाल यादव ने कुल्हाड़ी व लकड़ी से किया छोटे भाई शंकर लाल यादव व उसकी पत्नी सीता देवी पर किया हमला* *ग्रामीणों ने लगाया पुलिस व राजनीतिक संरक्षण का आरोप* *एक माह पहले भी अमरसर पुलिस थाने में हमलावरों के खिलाफ दर्ज करवाया गया था मामला* *राजनीतिक संरक्षण के चलते अमरसर पुलिस थाने के द्वारा हमलावरों के खिलाफ नहीं की गई कोई ठोस कार्रवाई* *पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से हमलावरों के हौसले हुए बुलंद और आज दिया घटना को अंजाम* पीडित लोगों ने अमरसर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ

महाकाल के दरबार में तो टल गया काल लेकिन कानपुर में मिली कर्मों की सजा, सोचा-समझा एनकाउंटर!

चित्र
कोर्ट पहुंचने से पहले ही गैंगस्टर विकास दुबे का पुुलिस ने किया एनकाउंटर, राजनीति, पुलिस और अपराध के गठजोड़ के सारे राज हुए दफन, तेज हुई सियासी बयानबाजी, एसटीएफ की गाडी पलटी, दुबे ने पुलिस की बंदूक लेकर की भागने की कोशिश, गोलियां चलीं, जवाब में एनकाउंटर में हुआ ढेर कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन में महाकाल के मंदिर तक तो पहुंच गया लेकिन यूपी पुलिस के एनकाउंटर से नहीं बच सका. यूपी पुलिस से बचने के लिए विकास दुबे ने तीन राज्यों का 1200 किलोमीटर का सफर तय किया. विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले यूपी पुलिस पिछले 8 दिनों में उसके 5 साथियों का एनकाउंटर कर चुकी थी. दुबे के गावं स्थित मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर चुकी थी. विकास दुबे की गिरफ्तारी कहें या सरेंडर मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को कल शाम को सौंप दिया. एमपी पुलिस ने विकास को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय कोर्ट में पेश नहीं किया. कोई ट्रांजिट रिमांड नहीं हुआ. कल यानी बुधवार शाम यूपी एसटीएफ पुलिस की गाड़ियों का काफिला विकास दुबे को लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गया. कानपुर से पहले एसटीएफ की एक गाडी पलटा खा जाती है. इसी दौरान विकास द

Vikas Dubey Encounter Live Updates: प्रियंका गांधी ने कहा- अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

चित्र
एनकाउंटर कानपुर के भउती इलाके में हुआ है. मौके पर आला अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अधिकारी घटना स्थल की मुआएना कर रहे हैं. विकास दुबे को तीन गोलियां लगीं जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान विकास को मृत घोषित कर दिया गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे साल 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. साल 2000 में कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र स्थित ताराचंद इंटर कलेज के सहायक प्रबंधक सिद्घेश्वर पांडेय की हत्या में भी विकास दुबे का नाम आया था. कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र में ही साल 2000 में रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास दुबे पर जेल के भीतर रहकर साजिश रचने का आरोप था. साल 2004 में केबिल व्यवसायी दिनेश दुबे की हत्या के मामले में भी विकास आरोपी था. 2001 में कानपुर देहात के शिवली थाने के अंदर घुस कर इंस्पेक्टर रूम में बैठे तत्कालीन श्रम संविदा बोर्ड के चौयरमेन, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता संतोष शुक्ल को गोलियों से भून दिया था. कोई गवाह न मिलने के कारण केस से बरी हो गया था

महाकाल मंदिर में विकास दुबे से मिलने आए थे लख़नऊ हाईकोर्ट के दो एडवोकेट? पूछताछ जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) गुरूवार यानि आज उज्जैन (Ujjan) शहर स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच उज्जैन के सीएसपी रवींद्र वर्मा (CSP Ravindra Verma) का कहना है कि उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में लखनऊ हाई कोर्ट के दो एडवोकेट भी दर्शन के लिए आए थे. इनकी यूपी की कार थी इसलिए सामान्य पूछताछ के लिए इन्हें लाया गया है. विकास दुबे के साथ इनका कोई डायरेक्ट और इनडायरेक्ट संबंध अब तक सामने नहीं आया है. पूछताछ जारी है.

250 रुपये की रसीद कटवाने के दौरान पहचाना गया विकास दुबे, महाकाल के पुजारी से जानें गिरफ्तारी का पूरा वाक्या

चित्र
उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया है। वारदात के आठ दिनों बाद हुई गिरफ्तारी कैसे हुई इसका पूरा वाक्या महाकाल मंदिर के पुजारी ने विस्तार से बताया है।       उज्जैन उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला  विकास दुबे  मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया है। वारदात के आठ दिनों बाद हुई गिरफ्तारी कैसे हुई इसका पूरा वाक्या महाकाल मंदिर के पुजारी ने विस्तार से बताया है।

गुजरात में कोरोना का कहर, श्मशान में पहुंच रहे क्षमता से दोगुना ज्यादा शव

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हुई है. अहमदाबाद के श्मशान में कोरोना वायरस से मरने वालों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के कुछ सदस्य ही जा रहे हैं. कोरोना मरीजों के शवों को अस्पताल से सीधे श्मशान पहुंचाया जा रहा है और मृतक के परिवार के दो-चार सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं.

खाताधारकों के लिए नई खुशखबरी, जून के बाद भी आता रह सकता है खाते में पैसा

चित्र
जनधन खाताधारकों के लिए नई खुशखबरी आई है। दरअसल सरकार 500 रु की किस्त महिला जनधन खाताधारकों के खाते में जून के बाद भी भेजना जारी रख सकती है। बता दें कि कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने मार्च में महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में तीन महीनों तक 500-500 रु ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। सरकार अप्रैल और मई में 500 रु की किस्त ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि जून के लिए पैसा महिलाओं के जनधन खातों में डाला जा रहा है। मगर ताजा रिपोर्ट के अनुसार आगे भी ये पैसा महिलाओं को मिलता रह सकता है। क्या है पूरा मामला दरअसल ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि कुछ अधिकारी चाहते हैं कि जून के बाद भी महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाता रहे। इससे जरूरतमंदों को बिगड़े आर्थिक हालात से निपटने में मदद मिल सकती है। हालांकि जून के बाद महिलाओं को पैसा मिलता रहेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) लेगा। मगर यदि पीएमओ इसके दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाता है तो यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्ट्रक्चर के जैसा होगा। महिलाएं नहीं निकाल रहीं पैसा जानकारी के लिए बता दें कि देश में करीब 38 करोड़ लोगों के पास जनधन खाता है। इनमे

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

चित्र
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित By:  Santosh | Updated: 10 Jun 2020, 05:18 PM IST Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के ढाई हजार रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जयपुर। Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के ढाई हजार रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Rajasthan Home Guard Online Form 2020 ) पत्र आमंत्रित किए हैं। पुलिस महानिदेशक होमगार्ड राजीव दासोत ने बुधवार को बताया कि इसके लिए योग्य अभ्यर्थी आगामी 9 जुलाई की देर रात बारह बजे तक ऑनलाइन आवेदन ( Rajasthan Home Guard Bharti Last Date ) कर सकेंगे। राजीव दासोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में गत चार मार्च को राजस्थान गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के दो हजार पांच सौ रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति ( Rajasthan Home Guard Bharti 2020 ) जारी की गई थी। बाद में कोरोना महामारी के कारण आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई । उन्होंने

शहीद बिरसा मुंडा के ‘उलगुलाना’ में गूँजता आदिवासी मुक्ति का स्वप्न

चित्र
बिरसा ने अबुआ दिशुम अबुआ राज’ अर्थात ‘हमारा देश, हमारा राज’ का नारा दिया था। उनके आह्वान पर आदिवासी, जंगल और जमीन पर अपना पुश्तैनी दावा पेश करने हेतु इकट्ठे हो गये। अंग्रेजी सरकार के पांव उखड़ने लगे और भ्रष्ट जमींदार व महाजन उनके नाम से भी कांपते थे। बीरसा ने अपने अनुयायियों को उनकी बर्बादी के कारकों की पहचान करना सिखाया। बीरसा अपने सफल रणनीति व अथक परिश्रम के बदौलत बिना किसी संगठित संसाधन के उलगुलान को बड़े दायरे में फैलाने में सफल  रहये।