एक माँ के लिए एक परिवार के लिए कितना कठिन समय है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
एक माँ के लिए एक परिवार के लिए कितना कठिन समय है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उदयपुर-जयपुर-जोधपुर-बाड़मेर में जो घटनाक्रम इन दिनों हुए है वो साफ़ करते है कि क़ानून का डर बिल्कुल नहीं बचा है! क़ानून का डर बनाने के लिए खाकी को फ़्री हैंड और अच्छे पुलिसिंग के अधिकारियों को फ़ील्ड दीजिए मिठाई पसंद वालों को कुछ दिन की राहत प्रदान कीजिए एक सप्ताह में सब ठीक हो जाएगा। बाक़ी यह हालत रहे तो आम इंसान का सड़क पर निकलना दुर्भर हो जाएगा और सड़क क्या घर में भी रहना मुश्किल होगा। अभी हालात भयावह है और इसका कारण सभी जानते है बोलने से डर रहे है अरे भाई आग लगेगी शहर में तो कभी कोई नेता पुत्र/अधिकारी पुत्र भी इस में आ सकता है यहाँ केवल आमजन का मकान ही नहीं है। #Rajasthan