संदेश

मादा एक संभोग के बाद दूसरे को तैयार है। इसी नियम पर दुनिया के वेश्याघर चलते हैं ....

चित्र
 मादा एक संभोग के बाद दूसरे को तैयार है। इसी नियम पर दुनिया के वेश्याघर चलते हैं ....  जबकि नर के दो संभोगों के बीच अंतराल होगा ही होगा..... वो पहले संभोग के बाद झटके से मादा से अलग हटेगा  और सो जाना चाहेगा ये उसकी प्रकृति है। जबकि मादा की प्रकृति इसके बिल्कुल विपरीत है। वो संभोग के तुरंत बाद उसके मुँह से वो शब्द सुनने को आतुर होती हैं जो उसे गुदगुदा दें...... वो ये नहीं जानती कि नर प्रेम के बाद प्रेम नहीं कर सकता  वो युद्ध के बाद प्रेम को लालायित हो सकता हैं। वो मूल रूप से शिकारी की भूमिका ही अदा करता है? हाँ सभ्य समाज में उसकी इस प्रवृत्ति को खुबसूरत लिबासों में ढका जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह हिटलर रोजाना पाँच सौ आदमियों को कटवा कर अपनी प्रेमिका की गोद में सर रख कर प्रेमगीत लिखता था। उससे जुदाई के बीते लम्हों का वर्णन करते उसके गाल भीगते थे  .....  अशोक कलिंग युद्ध में हुई मारकाट से दग्ध होकर प्रेमालिंगन को तड़प उठा था ... उसने बौद्ध दर्शन को अपने अंदर यूँ समाहित किया  आज अशोक और बौद्ध दर्शन को अलग किया ही नहीं जा सकता॥ नेपोलियन बोनापार्ट भी अपने बख़्तरबंद कवच को उतार प्रेम

राजा मोरध्वज की कथा !!

चित्र
 राजा मोरध्वज की कथा !! महाभारत युद्ध की समाप्ति के बाद अर्जुन को वहम हो गया कि, वो श्रीकृष्ण के सर्वश्रेष्ठ भक्त है, अर्जुन सोचते की कन्हैया ने मेरा रथ चलाया, मेरे साथ रहे इसलिए में भगवान का सर्वश्रेष्ठ भक्त हूँ। अर्जुन को क्या पता था की वो केवल भगवान के धर्म की स्थापना का जरिया था। फिर भगवान ने उसका गर्व तोड़ने के लिए उसे एक परीक्षा का गवाह बनाने के लिए अपने साथ ले गए। श्रीकृष्ण और अर्जुन ने जोगियों का वेश बनाया और वन से एक शेर पकड़ा और पहुँच जाते है भगवान विष्णु के परम-भक्त राजा मोरध्वज के द्वार पर। राजा मोरध्वज बहुत ही दानी और आवभगत वाले थे अपने दर पे आये किसी को भी वो खाली हाथ और बिना भोज के जाने नहीं देते थे। दो साधु एक सिंह के साथ दर पर आये है, ये जानकर राजा नंगे पांव दौड़ के द्वार पर गए और भगवान के तेज से नतमस्तक हो आतिथ्य स्वीकार करने के लिए कहा। भगवान कृष्ण ने मोरध्वज से कहा की हम मेजबानी तब ही स्वीकार करेंगे जब राजा उनकी शर्त मानें, राजा ने जोश से कहा आप जो भी कहेंगे मैं तैयार हूँ।  भगवान कृष्ण ने कहा, हम तो ब्राह्मण है कुछ भी खिला देना पर ये सिंह नरभक्षी है, तुम अगर अपने इक

आजादी के मौके पर आज सुनाता हूं आपको भगतसिंह के अनसुने किस्से:-

चित्र
आजादी के मौके पर आज सुनाता हूं आपको भगतसिंह के अनसुने किस्से:-  आजादी की लड़ाई में अपनी जान दे देने वाले भगतसिंह ने 14 वर्ष की आयु में ही सरकारी स्‍कूलों की पुस्‍तकें और कपड़े जला दिए। इसके बाद इनके पोस्‍टर गांवों में छपने लगे। भगत सिंह पहले महात्‍मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन और भारतीय नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्‍य थे। 1921 में जब चौरा-चौरा हत्‍याकांड के बाद गांधीजी ने किसानों का साथ नहीं दिया तो भगत सिंह पर उसका गहरा प्रभाव पड़ा। उसके बाद चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्‍व में गठित हुई गदर दल के हिस्‍सा बन गए। उन्‍होंने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। 9 अगस्त, 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए चली 8 नंबर डाउन पैसेंजर से काकोरी नामक छोटे से स्टेशन पर सरकारी खजाने को लूट लिया गया। यह घटना काकोरी कांड नाम से इतिहास में प्रसिद्ध है। इस घटना को अंजाम भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद और प्रमुख क्रांतिकारियों ने साथ मिलकर अंजाम दिया था। काकोरी कांड के बाद अंग्रेजों ने हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के क्रांतिकारियों की धरपकड़ ते

प्रेमानन्द स्वामी जी ने मात्र 13 वर्ष की आयु में गृह त्याग दिया।

चित्र
 प्रेमानन्द स्वामी जी ने मात्र 13 वर्ष की आयु में गृह त्याग दिया। हर मौसम में तीनों पहर गंगा स्नान करना, गिनती के घरों में भिक्षा मांगकर पेट भरना, न मिलने पर भूखे पेट रहना। दोनों किडनी खराब होने के बाद भी 18 वर्ष तक डायलिसिस पर रहना। भक्तों द्वारा किडनी दान की विनती करने के बाद भी स्वीकार न करना। ऐसे हैं संत प्रेमानंद जी महाराज.....!! धन्य है भारत की धरती जहां समय-समय पर ऐसे संत पैदा होते रहे हैं। भगवान और राधा रानी प्रेमानन्द जी को स्वस्थ रखें ताकि वो आगे भी निरन्तर समाज जागरण और सनातन की जड़ो को मजबूत करते रहें। ऐसे सन्तो की बहुत जरुरत है सनातन को इस वैचारिक आक्रमण काल में। आज के वैचारिक दूषित आक्रमण काल में पूज्य प्रेमानन्द जी जैसे निर्मल निश्छल, निष्कपट, निस्वार्थ और सनातन की जड़ो को जड़ से सींचने वाले सन्तो को नितांत जरूरत है। इस वैचारिक आक्रमण काल से सनातनियों को सकुशल जड़ों सहित बाहर निकालने में प्रेमानन्द जी जैसे पूज्य सन्तो की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।  भगवान और माता राधा रानी से पुनः प्रार्थना करते हैं ऐसे अपने निर्मल सन्त को स्वस्थ रखें ताकि सनातन की जड़ो को ये ओर मजबूत करते 

मानवशरीर में सप्तचक्रों का प्रभाव...

चित्र
 मानवशरीर में सप्तचक्रों का प्रभाव... 1. मूलाधारचक्र :  यह शरीर का पहला चक्र है। गुदा और लिंग के बीच 4 पंखुरियों वाला यह 'आधार चक्र' है। 99.9% लोगों की चेतना इसी चक्र पर अटकी रहती है और वे इसी चक्र में रहकर मर जाते हैं। जिनके जीवन में भोग, संभोग और निद्रा की प्रधानता है उनकी ऊर्जा इसी चक्र के आसपास एकत्रित रहती है।  मंत्र : लं  चक्र जगाने की विधि : मनुष्य तब तक पशुवत है, जब तक कि वह इस चक्र में जी रहा है इसीलिए भोग, निद्रा और संभोग पर संयम रखते हुए इस चक्र पर लगातार ध्यान लगाने से यह चक्र जाग्रत होने लगता है। इसको जाग्रत करने का दूसरा नियम है- यम और नियम का पालन करते हुए साक्षी भाव में रहना।  प्रभाव : इस चक्र के जाग्रत होने पर व्यक्ति के भीतर वीरता, निर्भीकता और आनंद का भाव जाग्रत हो जाता है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए वीरता, निर्भीकता और जागरूकता का होना जरूरी है। 2. स्वाधिष्ठानचक्र- ☀️ यह वह चक्र है, जो लिंग मूल से 4 अंगुल ऊपर स्थित है जिसकी 6 पंखुरियां हैं। अगर आपकी ऊर्जा इस चक्र पर ही एकत्रित है तो आपके जीवन में आमोद-प्रमोद, मनोरंजन, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करने की प्र

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र (ऋषि मुनियों द्वारा किया गया अनुसंधान

चित्र
 इसे सेव कर सुरक्षित कर लें, ऐसी पोस्ट कम ही आती है। विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र (ऋषि मुनियों द्वारा किया गया अनुसंधान ) ■ काष्ठा = सैकन्ड का 34000 वाँ भाग ■ 1 त्रुटि = सैकन्ड का 300 वाँ भाग ■ 2 त्रुटि = 1 लव , ■ 1 लव = 1 क्षण ■ 30 क्षण = 1 विपल , ■ 60 विपल = 1 पल ■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) , ■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा ) ■3 होरा=1प्रहर व 8 प्रहर 1 दिवस (वार) ■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) , ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 72 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महालय = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यहीं है जो हमारे देश भारत में बना हुआ है

एक दिल्ली का ही भक्त परिवार, बिहारी जी को जिसने सुना, बात थोड़ी पुरानी है,l

चित्र
ये घटना 1957 की है.... एक दिल्ली का ही भक्त परिवार, बिहारी जी को जिसने सुना, बात थोड़ी पुरानी है, घटना थोड़ी पुरानी है। जब से भागवत की कथा को सुना, जब से बिहारी जी के नाम जप को किया, जब से बिहारी जी का दर्शन करने वृन्दावन गया, तब से वो बिहारी जी का ही हो गया। अक्सर वो दिल्ली का परिवार बिहारी जी का दर्शन करने के लिए वृन्दावन जाया करता था। तो वो परिवार बिहारी जी का दर्शन करने के लिए जब गया, साथ में तीन बच्चे थे। एक बेटी और दो छोटे-छोटे बच्चे। उस समय वो ट्रेन से दिल्ली से मथुरा उतरे। ज्यादा कोई साधन नहीं था। उस समय तांगे चलते थे। वृन्दावन मथुरा के बीच में तांगे चलते थे। तो तांगे में बैठकर के पूरा परिवार बिहारी जी का दर्शन करने के लिए जब बांके बिहारी जी के मंदिर के समीप पहुँचा.. तो आप लोगों ने देखा होगा जब मैन गली से हम जाते हैं तो वहाँ पुलिस चौकी है। आज भी है.. वहाँ तक पहले तांगा जाता था। तो वो परिवार बच्चों को लेकर के तांगे से.. उस पुलिस चौकी के पास जाकर के रुका और तांगे से जब उतरने लगे तो लगभग 1 बजे का समय हो गया था। तब वहाँ किसी ने कहा कि बाबूजी आप आये हो, बिहारी जी का आपको दर्शन करना

आज शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि !

चित्र
 बिरसा मुंडा(1875-1900ई.) आज शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि !              झारखण्ड के राँची जिले के एक छोटे-से गाँव में 1875 ई. में एक आदिवासी परिवार में जन्में, 19-20वीं सदी में आदिवासियों के महानायक और प्रसिद्द स्वतन्त्रता सेनानी, जिन्हें आज भी आदिवासी जनता, 'भगवान बिरसा मुंडा' के नाम से पूजती है...जिन्होंने सामन्तों, पूँजीपतियों के शोषण के विरोध के साथ-साथ अंग्रेजी हुकूमत की नाइंसाफी के खिलाफ अलख जगाई थी ; वह बिरसा मुंडा आज ही के दिन शहीद हुए थे ।            माना आज बिरसा नहीं हैं...पर वे लोगों के दिलों में, उनके विचारों में, उनकी यादों में, उनके लोक-गीतों में, लोक-साहित्य में आज भी जिन्दा हैं ।            उनकी शहादत को...'शत्-शत् नमन्' !

मौसम_अपडेट: उत्तर भारत मे अब मौसम हो रहा साफ, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी साथ मे कुछ जगह होगी हल्की बारिश: उत्त

चित्र
 #मौसम_अपडेट: उत्तर भारत मे अब मौसम हो रहा साफ, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी साथ मे कुछ जगह होगी हल्की बारिश: उत्तर भारत मे 20 मई से शुरू हुआ बरसाती दौर अब खत्म होने को आया है। मैदानी इलाकों में अब 15 जून तक मौसम लगभग साफ बना रहेगा, साथ मे अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा। हालाकि बीच-2 मे कमजोर WD भी आयेगे, जिसके कारण सिमित इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावनाएं बनी रहेगी। वही अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बना हुआ है। जिसके लैंडफाल करने की जगह अभी तक पता नही चल पाई है।  उम्मीद है कि यह तूफान गुजरात से दूर पश्चिम में या तो बीच समुद्र में कमजोर हो जाएगा या पाकिस्तान के सिंध के पूर्वी तटों के पास टकरा सकता है। इस तूफान के अब ओमान की तरफ जाने की संभावनाएं घट रही है। _____________________________________ अगले एक हफ्ते का मॉसम पूर्वानुमान: उत्तर भारत:  लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में मौसम में हर रोज हल्का बदलाव रहेगा। इन सभी पहाड़ी इलाकों में रोज दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी।  10 व 14 जून को ताज़ा WD कारण पहाड़ी राज्यो में 10, 11, 14, 15 को कुछ ज

नाम बेन स्टोक्स...काम... वर्ल्ड कप जीतना...! जिस खिलाड़ी ने 2-2 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के नाम लिख दिए,

चित्र
नाम बेन स्टोक्स...काम... वर्ल्ड कप जीतना...! जिस खिलाड़ी ने 2-2 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के नाम लिख दिए, उसका सफर आंसुओं से शुरू हुआ था। 2 साल पहले पिता के निधन के बाद हालात ऐसे थे कि स्टोक्स को क्रिकेट से नफरत हो गई थी। उन्हें लगने लगा था कि इसी खेल की वजह से मैं पिता के साथ वक्त नहीं बिता सका । स्टोक्स भयंकर डिप्रेशन के शिकार हो गए। वह किसी से मिलना नहीं चाहते थे। मानो अकेलापन इस चैंपियन खिलाड़ी की नियति बन गया हो। आज स्टोक्स से बड़ा ऑलराउंडर पूरी दुनिया में नहीं है लेकिन 6 साल पहले उनसे बड़ा विलेन भी दूसरा कोई नहीं था। क्रिकेट... कमबख्त इसे अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहते हैं। तारीख थी- 3 अप्रैल 2016 और मैदान था कोलकाता का ईडन गार्डंस। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा था। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 6 बॉल में 19 रन बचाने थे। टूर्नामेंट में 4 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज को कप्तान ने गेंद सौंपी। सामने थे वेस्टइंडीज के नए नवेले बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट। सबको लगा कि स्टोक्स आसानी से इंग्लैंड को जिता देंगे। ब्रैथवेट ने लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए और मैच खत्

सचिन पायलट की नई पार्टी का काम जोरों-शोरों से जारी! IPAC तैयार कर रही खाका

चित्र
 : राजस्थान में जून महीने सियासी तपिश बढ़ना तय है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अल्टीमेटम 31 मई को पूरा हो चुका है. वही अब सबकी निगाहें 11 जून पर टिकी है, क्योंकि सियासी हल्कों में चर्चाएं हैं कि सचिन पायलट 11 जून को बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट अपनी नई पार्टी का भी खाका तैयार कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सचिन पायलट प्रशांत किशोर की चुनावी मैनेजमेंट कंपनी आईपैक के संपर्क में है और सचिन पायलट नई पार्टी बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इस न्यूज़ रिपोर्ट में आईपैक के कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि सचिन पायलट का मन अब भी कांग्रेस में ही है लेकिन अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो वह एक बड़ा कदम उठा सकते हैं. पायलट के लिए काम कर रहे 100 लोग इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सचिन पायलट के लिए 100 से ज्यादा आईपैक के कर्मचारी काम कर रहे हैं और उन्हें 1100 और लोगों के नियुक्ति के लिए निर्देश भी दिया गया है. इन कर्मचारियों की ओर से बताया गया है कि उन्होंने सचिन पायलट की नई पार्टी के न

विश्व प्रसिद्ध है कोटपूतली के भैंसलाना का ब्लैक मार्बल यूरोप समेत खाड़ी देशों में ब्लैक गोल्ड के नाम से है सुप्रसिद्ध

चित्र
 विश्व प्रसिद्ध है कोटपूतली के भैंसलाना का ब्लैक मार्बल यूरोप समेत खाड़ी देशों में ब्लैक गोल्ड के नाम से है सुप्रसिद्ध मुगलकालीन है इतिहास, संसद के निर्माण में 500 टन से अधिक ब्लैक मार्बल का हुआ है इस्तेमाल कोटपूतली, 28 मई 2023 नवनिर्मित भारतीय संसद के निर्माण में कोटपूतली जिले के ग्राम भैंसलाना के ब्लैक मार्बल के इस्तेमाल ने ना केवल भैंसलाना बल्कि पुरे कोटपूतली जिले को राजस्थान के साथ-साथ देश भर में सुर्खियों में ला दिया है। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजधानी नई दिल्ली में देश की नई संसद का उद्घाटन किया। जिसमें राजस्थान के 06 जिलों से लाई गई वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अशोक स्तम्भ के निर्माण के साथ-साथ पत्थरों की नक्काशी का कार्य आबु रोड़ व उदयपुर के मूर्तिकारों ने किया है। वहीं लगभग दो वर्षो तक चले संसद भवन के निर्माण में अलग-अलग चरणों में 40 ट्रकों में भरकर यहाँ के ग्राम भैंसलाना से 500 टन से अधिक ब्लैक मार्बल नई दिल्ली भिजवाया गया। इस मार्बल को खानों से निकालने के बाद चिराई के लिए पहले अजमेर के किशनगढ़ फिर वहाँ से नई दिल्ली भेजा गया। जहाँ संसद भवन मे

शाहपुरा_की_राजनीति

 #शाहपुरा_की_राजनीति 💥 काफी लंबे समय बाद आज लोकल राजनीति पर कुछ लिखने जा रहा हूं, मेरी लेखनी मेरे विचारों को प्रकट करती है..! विचार पसंद आये या नही वो आपकी जिम्मेदारी है, मुझे कतई फर्क नही पड़ता,, पर सत्य लिखा ही जायेगा अब..👍 शाहपुरा के पिछले 30 - 35 साल में सिर्फ 2 परिवारों का ही राज रहा, एक भाजपा से Rao Rajendra Singh Shahpura औऱ दूसरी तरफ Alok Kumar व उनकी माताजी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला जी बेनीवाल का..! कमला जी ने अपने समय मे बेहतर कार्य किया आमजन के लिए, विशेष रूप से किसान कौम के प्रति उठाई गई आवाज बेमिसाल रही..! पर उनके नाम पर फैलाये गए जातिवाद से शाहपुरा की आमजनता उनसे दूर होती चली गई, दूरियां इतनी अधिक बढ़ी कि एक बार कमला जी और 2 बार उनके पुत्र आलोक जी बेनीवाल को भाजपा के राव राजेंद्र सिंह से लगातार चुनाव हारने पड़े...!  राव राजेन्द्र सिंह आजादी के इतने वर्षो बाद भी खुद को राजा ही समझते है और खुद को राजा की तरह ही जनता के सामने पेश करते है, आज भी आमजन उनके बराबर बैठने की हिमाकत नही कर सकते, राजशाही मानसिकता की झलक उनके पुत्र की सोशल मीडिया प्रोफाइल के नाम मे ही दिख जाती है -

बचपन के cricket के रुल्स 😀

बचपन के cricket के रुल्स 😀😆 . 9 ईंटो की विकेट होगी 😁 . पहली try ball होगी 😁 . जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,  वो खुद वापस लेके आयेगा....  😁 . बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगी.... 😋 दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,  बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍 . आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎 . जो बीच मे गेम छोडे़गा,  उसे कल नही खिलाया जायगा 😗 . जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,  नही तो खरीद कर देगा…  😍 . छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,  उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂  . जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝 . दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌 . तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍 . जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛 . कीपर अगर आगे से बॉल पकड़ा तो out नही होगा,  no ball मिलेगा.. 😜 . बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏 . तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂 . अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄 . मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,  पारी नही कटेगी… 😃 . जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा..  😁 . आउट होने पर

माननीय मुख्यमंत्री श्री @Ashok Gehlot जी मानगढ़ अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर (सीकर) घटना में पुलिस द्वारा

चित्र
 माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी मानगढ़ अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर (सीकर) घटना में पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्यवाही नहीं करने के विरोध में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार को लेकर कुम्हार-प्रजापति समाज द्वारा 7 सितंबर को अजीतगढ़ थाने के सामने लोकतांत्रिक तरीके से धरना शुरू किया गया था।  9 सितंबर को धरने में उपस्थित लोग थाना प्रभारी को ज्ञापन देने जा रहे थे तब पुलिस ने धोखे से उपस्थित जन समूह पर लाठीचार्ज किया जिसमें अनेक लोगों के गंभीर चोटें आयी हैं और वहां पर मौजूद लोगों में से समाज के अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा सहित लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया और जेल में डाल दिया इस घटना के कारण ना केवल कुम्हार-प्रजापति समाज में रोष व्याप्त है अपितु सर्व समाज इस घटना की निंदा कर रहा है।  इस संदर्भ में कुम्हार-प्रजापति समाज के साथियों ने जयपुर व सीकर जिले में अनेक उपखंड व तहसील मुख्यालयों पर थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है।  मैं भी इस संदर्भ में आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि इस घटना की न्यायोचित जांच करके अतिशीघ्र थाना प्रभारी सहित

,राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं...

चित्र
 ,राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं... जबकि यहाँ सबसे शुद्धता वाला पानी जमीन में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। राजस्थान के लोगों को पूरे विश्व में सबसे बड़े कंजूस कृपण समझा जाता है... जबकि पूरे भारत के 95% बड़े उद्योगपति राजस्थान के हैं, राममंदिर के लिए सबसे ज्यादा धन राजस्थान से मिला है...  राममंदिर निर्माण में उपयोग होने वाला पत्थर भी राजस्थान का ही है..! राजस्थान के लोगों के बारे में दुनिया समझती है ये प्याज और मिर्च के साथ रोटी खाने वाले लोग हैं... जबकि पूरे विश्व मे सर्वोत्तम और सबसे शुद्ध भोजन परम्परा राजस्थान की हैं...  पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा देशी घी की खपत राजस्थान में होती हैं, यहाँ का बाजरा विश्व के सबसे पौष्टिक अनाज का खिताब लिये हुए है..! राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान के लोग छप्पर और झौपड़ियों में रहते हैं इन्हें पक्के मकानों की जानकारी कम हैं... जबकि यहाँ के किले,इमारतें और उन पर अद्भुत नक्काशी विश्व में दूसरी जगह कहीं नही हैं...  यहाँ अजेय किले और हवेलियाँ हजारों वर्ष

गौ माता को बचाने के लिए आगे आये भाई सुभाष जी मील.... खण्डेला का पहला सच्चा सेवक....

चित्र
गौ माता को बचाने के लिए आगे आये भाई सुभाष जी मील.... खण्डेला का पहला सच्चा सेवक.... #लंपी_वाइरस_से_गौवंश_बचाओ_अभियान गौवंश में लंपी महामारी के भयानक रूप लेने के मद्देनज़र हमने विशेषज्ञों की राय से लंपी वायरस प्रभावित गौवंश के लिए आयुर्वैदिक दवाइयों के किट तैयार किए है, साथ ही ज़रूरत की एलोपैथिक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इस किट और दवाइयों को हमारी टीम की मदद से हम जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा कर गोवंश की रक्षा करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए खण्डेला, रींगस, और काँवट क़स्बे में सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस संदर्भ में आमजन और हमारी टीम के सक्रिय कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध है कि जहां भी लंपी प्रभावित गौवंश हो उसको बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और हमारे सेंटरो पर सूचना दें। जहाँ कहीं भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुले स्थान पर मृत गोवंश दिखाई दे, तो उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी हमारी टीम द्वारा की जाएगी। लंपी वायरस की रोकथाम के लिए लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:- 9024153909, 9887777879, 9214361453, 8426020020, 9929313778, 9929161658, 9314093140

सैनी, माली समाज के आंदोलनकार्रियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

चित्र
सैनी, माली समाज के आंदोलनकार्रियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी आपसे निवेदन है कि लोकतंत्र में अपनी माँग रखने का सबको अधिकार है। अतः इनकी जायज़ माँगो को सुनकर समाधान का प्रयास करें, दर्ज मुकदमों को वापस लेकर गिरफ़्तार व्यक्तियों को तुरंत रिहा करें। CMO Rajasthan

अध्यक्ष बनते ही दिखाए तेवर, एसएचओ को धक्का देकर कहा: हटो निर्मल चौधरी कहते हैं मुझे, विवि का अध्यक्ष हूं

चित्र

खाटू श्याम बाबा की कहानी

चित्र
खाटू श्याम बाबा की कहानी ..... 📢राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का सुप्रसिद्ध मंदिर है. वैसे तो खाटू श्याम बाबा के भक्तों की कोई गिनती नहीं लेकिन इनमें खासकर वैश्य, मारवाड़ी जैसे व्यवसायी वर्ग अधिक संख्या में है. श्याम बाबा कौन थे, उनके जन्म और जीवन चरित्र के बारे में जानते हैं इस लेख में. खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है. महाभारत की एक कहानी के अनुसार बर्बरीक का सिर राजस्थान प्रदेश के खाटू नगर में दफना दिया था. इसीलिए बर्बरीक जी का नाम खाटू श्याम बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुआ. वर्तमान में खाटूनगर सीकर जिले के नाम से जाना जाता है. खाटू श्याम बाबा जी कलियुग में श्री कृष्ण भगवान के अवतार के रूप में माने जाते हैं. ✍️✍️ #राधे_राधे 🙏🙏 श्याम बाबा घटोत्कच और नागकन्या नाग कन्या मौरवी के पुत्र हैं. पांचों पांडवों में सर्वाधिक बलशाली भीम और उनकी पत्नी हिडिम्बा बर्बरीक के दादा दादी थे. कहा जाता है कि जन्म के समय बर्बरीक के बाल बब्बर शेर के समान थे, अतः उनका नाम बर्बरीक रखा गया. बर्बरीक का नाम श्याम बाबा (Shyam Baba) कैसे पड़ा, आइये इसकी कहानी जानते हैं. बर्बरीक बचपन में एक वीर और

ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी....

चित्र
 ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी.... मिडिल क्लास के सबसे निचले पायदान पर मौजूद  सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लाखों आकांक्षीयो की कहानी जो MBA,इंजीनियरिंग,मेडिकल एवं अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने में असमर्थ हैं।। उन्हें उनके घरवालों से सिर्फ महीने का मकान किराया,घर के खेत में उपजी धान का चावल एवं गेहूं का आटा, गैस भराने के लिए एवं लुसेंट किताब खरीदने के रुपए ही मिल सकता है।। उनके सामने इन सीमित संसाधनों से महीने निकालने की चुनौती पहले बनी रहती है।।इस दौरान खाना बनाने में कितना कम समय खर्च हो इसका भी ध्यान रखना होता है।। दाल भात एवं आलु का चोखा एक ही समय में कैसे बनता है ये सिर्फ इनको पता है।। खाना जल गया हो या सब्जी में नमक कम हो या फिर चावल पका ही न हो, खाते समय सभी का स्वागत ऐसे किया जाता है मानो किसानों के मेहनत को कद्र करने का ठेका इन्हें ही मिला हो।। मां बाप के दर्द को अपने सपनों में सहेजना कोई इनसे सीखे।। जिस समय जमाने को बाइक,आइफोन,फिल्म इत्यादि का आने का इंतजार रहता है उस समय इन्हें प्रतियोगिता दर्पण,वैकेंसी,रिजल

केंद्र सरकार की जन विरोधी व युवा विरोधी कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसी नेता मनीष यादव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

चित्र
 आज दिनांक 27/06/ 2022 को केंद्र सरकार की जन विरोधी व युवा विरोधी कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसी नेता मनीष यादव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन  शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व कांग्रेसी नेताओं द्वारा  केंद्र सरकार की योजना कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह अग्निपथ  योजना का विरोध  प्रदर्शन में  अनाज मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए कांग्रेसी नेता व युवाओं ने जन विरोधी योजना अग्निपथ का विरोध करते हुए मनीष यादव विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस शाहपुरा विधानसभा के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन मनीष यादव ने कहा कि केंद्र सरकार योजना युवा विरोधी है युवा परिपक्व होने की उम्र में रिटायर होकर आ जाएंगे तो बेरोजगारी देश में अधिक संख्या में फेलेगी 4 साल के लिए जाने वाले सैनिक देश की सुरक्षा ठीक से नहीं कर सकते पूर्व न.पा अध्यक्ष बद्री प्रसाद सैनी  प्रेम देवी जाट व सुभाष यादव ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजनाओं का हमेशा विरोध होता है क्योंकि वह बिना किसी विचार विमर्श के योजना थोपने का कार्य करती है सतीश धेधड शिवराम जी गुर्जर व समधाराम गुर्जर ने कहा कि हम जनविरोधी और देश  का भवि

UP में का बा’ गाने वाली नेहा राठौर बनीं यूपी के इस दिग्गज घराने की बहू, जानिए कौन है दूल्हा

चित्र
 हाल ही में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार ही नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ गाकर सुर्खियां में आई थी। अब नेहा उत्तर प्रदेश की बहू बन गई हैं। दरअसल नेहा सिंह राठौर ने यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले हिंमाशु सिंह से शादी रचा ली है। 21 जून को नेहा और हिंमाशु ने यूपी की राजधानी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में शादी की। नेहा सिंह राठौर ने मीडिया और नेताओं को अपनी शादी से दूर ही रखा। बता दें कि पिछले साल नेहा और हिमांशु की सगाई हुई थी। नेहा बनी यूपी की बहू हिमांशु सिंह मूल रूप से सूबे के अम्बेडकरनगर के थाना महरुआ के गांव हीड़ी पकड़िया के रहने वाले हैं और उनके पिता सूर्यकान्त सिंह हैं। असल में नेहा और हिमांशु जून 2021 में शादी रचाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस ने नेहा के होने वाले पति हिमांशु की मां उषा सिंह को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वो दुनिया को अलविदा कह गई और फिर शादी टल गई। कौन हैं बिहार की नेहा सिंह राठौर? नेहा सिंह राठौर का जन्म बिहार के कैमूर जिले में साल 1997 में हुआ था। नेहा उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाकर सुर्खियों में आई थी। इस गाने से नेहा

ED के अधिकारियों ने मेरी एनर्जी का सीक्रेट पूछा, राहुल गांधी बोले- मैंने बताया...

चित्र
 *ED के अधिकारियों ने मेरी एनर्जी का सीक्रेट पूछा, राहुल गांधी बोले- मैंने बताया...* National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जो ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, उन्होंने पूछा कि वे आखिर कैसे छोटे से कमरे में इतनी देर तक थके नहीं. कांग्रेस ऑफिस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले ईडी ऑफिस में बुलाया गया. छोटा सा कमरा था, मेज पर कंप्यूटर था और 3 अधिकारी थे. मैं कुर्सी से नहीं हिला, अधिकारी आते-जाते रहते थे. रात को साढ़े दस बजे अधिकारी मुझसे बोले, ग्यारह घंटे में हम थक गए लेकिन आप नहीं थके! राज क्या है? मैंने कहा कि विपासना से आदत लग गई है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि लेकिन सच यह है कि उस कमरे में राहुल गांधी अकेला नहीं था, उस कमरे में कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता बैठा था. आप एक नेता को थका सकते हैं, करोड़ो कार्यकर्ताओं को नहीं. उस कमरे में सरकार के खिलाफ जो भी बोलते हैं, लोकतंत्र के लिए जो भी लड़ते हैं, सब मौजूद थे. ईडी ने पूछा- इतना धैर्य कैसे? उन्होंने कहा कि आखिरी दिन ईडी अधिकारियों की तरफ से पूछा

अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पंजीकरण 24 जून 2022 से शुरू l

चित्र
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पंजीकरण 24 जून 2022 से शुरू होगा और 5 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी: भारतीय वायु सेना ।

जातिवाद : जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय से जाति पूछी, दलित बताया तो मुंह पर थूक दिया !

चित्र
 आजकल अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अब कहां होता है जातिवाद? जाति भेद तो पुराने जमाने की बात है, जातिवाद होता होगा तो कहीं गांव-देहात में होता होगा, शहरों में अब कास्टिज़्म नहीं होता। लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर आई है जिसने साबित कर दिया कि जातिवाद भारतीयों की रगों में लहू की तरह दौड़ता है।जाति पूछकर मुंह पर थूक दिया – पीड़ितपर थूका, सिर पर डंडा मारा' बीबीसी से बातचीत के दौरान घटना के बारे में विनीत कहते हैं, "मेरे पास एक कस्टमर का ऑर्डर था जिसका नाम अजय सिंह था. ऑर्डर डिलीवर करने पहुंचा और मैं एड्रेस कंफ़र्म करने के लिए बात ही कर रहा था तो उन्होंने कहा कि मैं नौकर को भेजता हूं "नौकर के आने से पहले ही उनका कोई भाई मेरे पास आया था, जिसका नाम अभय सिंह था. उन्होंने नशे की हालत में मुझ पर थूक दिया. हमने इसका विरोध किया कि आपने मेरे मुंह पर क्यों थूक दिया? इतने में उनके नौकर-चाकर डंडे लेकर आ गए जाति के बारे में सवाल किए जाने के बारे में विनीत कुमार कहते हैं, "उन्होंने मेरा नाम पूछा और मैंने अपना नाम विनीत कुमार रावत बताया. पूछा कहां रहता है, त

हरियाणा राजस्थान के बुरे हाल है 😟

चित्र
हरियाणा राजस्थान के बुरे हाल है 😟

काली बाई

चित्र

मोदी Govt सिर्फ लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश में है: सचिन पायलट

चित्र
अग्निपथ योजना' के विरोध में रविवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा रैली निकाली। अग्निपथ योजना के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट ने जमकर केंद्र को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'कोविड के बहाने से आपने(सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।' आपको बता दें कि 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ आज कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। जहां केंद्र पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'केंद्र सरकार मनमानी में जुटी है,देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारा गौरव हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्याग्रह के जरिए "नो रैंक, नो पेंशन" वाली नई आर्मी भर्ती योजना के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।'